मुठभेड़: हर बार पुलिस का निशाना बन रहे बदमाशों के पैर, आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी रंगदारी
मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने मुठभेड़ में किराना व्यापारी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस की गोली पैरों में लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। एसएसपी ने पुलिस से मुठभेड़ की जानकारी ली।
 

एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की देर रात को इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मीरापुर रोड पर स्थित गणेश विहार के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मीरापुर की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार में दो संदिग्ध युवक आ रहे थे। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग करनी प्रारंभ कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। इसके बाद बदमाश कार को लेकर गणेश विहार की ओर भागने लगे। 

वहीं पुलिस ने बदमाशों को जंगल में घेर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गए। गोली लगने से घायल बदमाश भागते हुए नीचे गिर पड़े। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर सीओ आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी रवि पुत्र सुरेश व दौराला के मोहल्ला ब्रहमपुरी निवासी राहुल पुत्र सुनील बताए हैं। बदमाशों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए।

यह भी पढ़ें: वाहवाही लूटने के लिए दिया जिंदगीभर का दर्द, बिस्तर में तड़प रहा शेमान, पुलिस पर उठाए सवाल


 



एसएसपी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व इन दोनों बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। रुपये नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने व्यापारी की ओर से इन बदमाशों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस उसी दिन से इन बदमाशों को तलाश कर रही थी।

बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज
इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों रवि व राहुल पर अलग- अलग थानों में गैंगस्टर, लूट, रंगदारी आदि मामलों के एक-एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। थाना खतौली से दोनों बदमाश रंगादारी के मामले में वांछित चल रहे थे। घायल बदमाशों को मंगलवार की देर रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।